MP ESB Parvekshak Notification 2024: महिलाओं के लिए बंपर मौका, मध्य प्रदेश में निकली 600 पदों पर सरकारी नौकरी

MP Govt Job Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने का मौका बना है। जारी विज्ञप्ति के तहत पर्यवेक्षक के 660 पदों को भरा जाएगा। ज्यादातर पदों पर महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जबकि केवल एक पद पर पुरुष भी आवेदन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश में महिला सुपरवाइजर के लिए निकली 660 पदों पर सरकारी नौकरी (image - canva)

MPESB Parvekshak Sanchalnalay Mahila evam Bal vikash Recruitment Test 2024: आप महिला हैं और सरकारी नौकरी ढूंढ रही हैं, तो ये आपके लिए बड़ा मौका हो सकता है। मध्य प्रदेश के एक सरकारी विभाग में अप्लाई करने का मौका आया है। जारी विज्ञप्ति के तहत पर्यवेक्षकों के 660 पदों को भरा जाएगा। ज्यादातर पदों पर महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जबकि केवल एक पद पर पुरुष भी आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा का नाम - संचालनालय महिला एवं बाल विकास म.प्र. भोपाल के अन्‍तर्गत पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा-2024

MP ESB Parvekshak Notification 2024: आवेदन की तारीख

End Of Feed