MP Patwari Result 2023: एमपी पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी! एक ही सेंटर से निकले 7 टॉपर

MP Patwari Result 2023, MPPEB Patwari News 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल ने समूह 2 उपसमूह 2 व पटवारी भर्ती परीक्षा के टॉप 10 अभ्यर्थियों की सूची हाल ही में जारी की है। जिसके बाद से ही पटवारी भर्ती परीक्षा एक बार फिर से विवादों में आ गई है।

MP Patwari News 2023

MP Patwari News 2023

MP Patwari Result 2023, MPPEB Patwari News 2023: एमपी में पटवारी भर्ती परीक्षा एक बार फिर से विवादों में आ गई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPPEB) ने समूह 2 उपसमूह 2 व पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Exam 2023) के टॉप 10 अभ्यर्थियों की सूची हाल ही में जारी की है। जिसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है। दरअसल, टॉप 10 में आए सात अभ्यर्थियों का सेंटर एक ही था। जिस वजह से परीक्षा में गड़बड़ी और घोटाले की बात खड़ी हो गई है।

एक ही सेंटर से 7 टॉपर

एमपी पटवारी परीक्षा के 10 टॉपरों में ग्वालियर से 7, भोपाल से 2 और सागर से 1 टॉपर है। टॉप 10 में आए अभ्यर्थियों ने ग्वालियर के एक ही सेंटर से परीक्षा दी है। उनके रोल नंबर की सीरीज भी एक जैसी ही है। इन सात टॉपर्स ने पटवारी परीक्षा में कुल 200 में से 174.8 से 183.36 तक अंक हासिल किए हैं।

युवाओं ने जताया विरोध

ग्वालियर के इस केंद्र में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों में से 114 पटवारी पद के लिए चयनित हुए हैं। हालांकि, एमपी पटवारी परीक्षा देने वाले युवाओं और कांग्रेस के नेताओं ने इस परीक्षा को रद्द करके फिर से पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराए जाने की मांग की है।

कब हुई पटवारी परीक्षा

एमपी पटवारी सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 26 अप्रैल तक किया गया था। इस परीक्षा के लिए कुल 12,79,063 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि, परीक्षा में 9,78,270 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि, 3,00,793 अनुपस्थित रहे।

कितने पदों पर होगी भर्ती

इस प्रक्रिया के माध्यम से एमपी में पटवारी सहित कुल 9073 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए 5 जनवरी से 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited