MP Police Constable Bharti 2023: एमपी पुलिस में 7090 कांस्टेबल की भर्ती, जानें आवेदन, भर्ती परीक्षा, रजिस्ट्रेशन फीस से जुड़ी हर जानकारी

MP Police Constable Bharti 2023 Notification: एमपी पुलिस ने कांस्टेबल के 7090 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। इन पदों पर लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से युवाओं की भर्ती की जाएगी।

MP Police Constable Bharti 2023

MP Police Constable Bharti 2023 Notification: वर्दी की नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज है। एमपी पुलिस ने कांस्टेबल के 7090 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। भर्ती प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल) के 2646 पद, कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल के अलावा) के 4444 पद और कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (रेडियो ऑपरेटर) के 321 पद शामिल हैं। 10वीं पास युवा इन पदों के लिए आवदेन कर सकेंगे जबकि एसटी वर्ग के 8वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से युवाओं की भर्ती की जाएगी। 50 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के होंगे जबकि 50 फीसदी अंक शारीरिक दक्षता परीक्षा के होंगे। यहां देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023

Livehindustan.com के अनुसार, एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत 7090 युवाओं की भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जून 2023 से प्रारंभ होगी और 10 जुलाई तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। एक बार आवेदन करने के बाद संशोधन का विकल्प भी मिलेगा। उम्मीदवार 15 जुलाई तक संशोधन कर सकेंगे।

MP Police Constable Registration

मध्य प्रदेश में कांस्टेबल बनने के लिए परीक्षा 12 अगस्त 2023 से शुरू होगी। आवेदन फीस की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे, जबकि मध्य प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये देने होंगे।

End Of Feed