MPHC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल जज पदों पर भर्ती, 18 दिसंबर तक करें अप्लाई, जानें योग्यता

MPHC Recruitment 2023, MPHC Civil Judge Recruitment 2023: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य जरूरी जानकारी चेक कर सकते हैं।

MPHC Civil Judge Recruitment 2023

MPHC Recruitment 2023, MPHC Civil Judge Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MPHC) ने सिविल जज (Civil Judge) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर 18 दिसंबर तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, अभ्यर्थी 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।

MPHC Civil Judge Notification 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सिविल जज के 138 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के 17 पद, अनुसूचित जाति के 11 पद, अनुसूचित जनजाति के 109 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के 1 पद शामिल है। सिविल जज पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 77840 रुपए से 136520 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।

MPHC Civil Judge Exam 2023: कब होगी परीक्षा

इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 14 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 26 फरवरी को जारी होगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मेन्स परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे। जारी सूचना के अनुसार, मेन्स परीक्षा 30 मार्च और 31 मार्च को होगी।

End Of Feed