MPPSC Recruitment 2025: एमपीपीएससी डेंटल सर्जन पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट आज

MPPSC Dental Surgeon Recruitment 2025: एमपीपीएससी डेंटल सर्जन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वह आयोग की आधिकारीक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर आज यानी 20 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

MPPSC Dental Surgeon Recruitment 2025

MPPSC Dental Surgeon Recruitment 2025

MPPSC Dental Surgeon Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। एमपीपीएससी डेंटल सर्जन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वह आयोग की आधिकारीक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर आज यानी 20 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के जरिए डेंटल सर्जन के कुल 385 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें आरक्षित वर्ग के लिए 99 पद, अनुसूचित जाति के लिए 58 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 98 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 92 पद और कुल 38 अन्य पद शामिल हैं।

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria):

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से BDS की डिग्री होनी चाहिए।

मध्य प्रदेश राज्य दंत चिकित्सा परिषद में स्थायी पंजीकरण (Permanent Registration) अनिवार्य है।

बिना पंजीकरण वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते।

आयु सीमा (Age Limit):

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष (1 जनवरी 2025 तक)।

अधिकतम आयु: 40 वर्ष।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents):

BDS डिग्री प्रमाणपत्र।

राज्य दंत परिषद पंजीकरण प्रमाणपत्र।

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

फोटो और हस्ताक्षर।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply):

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (mppsc.mp.gov.in) पर जाएं।

2. "MPPSC एमपीपीएससी डेंटल सर्जन 2025" भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

3. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।a

4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

5. आवेदन पत्र को सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़ें: घोषित हुई यूपी आरओ एआरओ परीक्षा की तारीख, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा

आवेदन शुल्क (Application Fee)

एमपीपीएससी डेंटल सर्जन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर आज यानी 20 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए मध्य प्रदेश के SC/ST/OBC/EWS उम्मीदवार को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य राज्य (मध्य प्रदेश के बाहर) के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited