MU Recruitment 2024: मुंबई विश्वविद्यालय में फैक्लटी पदों पर निकली भर्ती, 7 अगस्त तक करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

MU Recruitment 2024: मुंबई विश्वविद्यालय में फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आधिकारिक वेबसाइट muappointment.mu.ac.in पर 7 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

MU Recruitment 2024

MU Recruitment 2024

MU Recruitment 2024, Mumbai University Faculty Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। मुंबई विश्वविद्यालय (Mumbai University) ने फैकल्टी के 152 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी मुंबई विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट muappointment.mu.ac.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त निर्धारित की गई है। तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Mumbai University Faculty Recruitment 2024: कितने पदों पर भर्ती

नोटिफिकेशन के अनुसार, मुंबई विश्वविद्यालय में फैक्लटी डीन के 4 पद, प्रोफेसर के 21 पद, एसोसिएट प्रोफेसर/डिप्टी लाइब्रेरियन के 54 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर/असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 73 पदों पर भर्ती की जाएगी। डीन और प्रोफेसर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 1,44,200 रुपये महीने वेतन मिलेगा। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर को 1,31,400 और असिस्टेंट प्रोफेसर को 57,700 रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा।

MU Faculty Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

मुंबई विश्वविद्यालय में फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को अपना आवेदन रजिस्ट्रार, मुंबई विश्वविद्यालय, कमरा नंबर 25, फोर्ट, मुंबई-400032 पते पर भेजना होगा। ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा किए गए आवेदन और दस्तावेजों के साथ तीन सेटों में प्रिंटआउट प्रतियों पर ही विश्वविद्यालय द्वारा विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक, एक क्लिक से ऐसे करें डाउनलोड

MU Recruitment 2024: कितना देना होगा शुल्क

मुंबई विश्वविद्याय में फैक्लटी पदों पर भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये शुल्क जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आयु सीमा सहित अन्य जानकारी अवश्य जांच लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited