Mumbai Port Recruitment 2024: मुंबई पोर्ट में सरकारी नौकरी का मौका, जानें किन पदों पर होगी भर्ती व कौन कर सकेगा आवेदन

Mumbai Port Recruitment 2024: मुंबई पोर्ट में सरकारी नौकरी करने का मौका आया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से क्लास 1 और क्लास 3 के पदों को भरा जाएगा। जानें किन पदों पर हो रही रिक्रूटमेंट व कौन कर सकता है आवेदन

मुंबई पोर्ट भर्ती 2024 (image - canva)

Mumbai Port Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: Mumbai Port Authority (MbPA) में नौकरी करने का मौका आया है। उम्मीदवार फॉर्म भरने में देरी न करें, इस भर्ती अभियान के माध्यम से क्लास I और क्लास III पदों पर भर्ती की जाएगी। Mumbai Port Recruitment 2024 Notification के अनुसार, मुंबई पोर्ट अथॉरिटी (MbPA) विभिन्न विषयों के कार्यकारी इंजीनियर जैसे पदों को भरेगी। जानें इस रिक्रूटमेंट के लिए कौन कर सकता है आवेदन, क्या है अंतिम तिथि व सब कुछ

Mumbai Port Recruitment 2024 Website

मुंबई पोर्ट अथॉरिटी (MbPA) इस Latest Sarkari Naukri 2024 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mumbaiport.gov.in पर से आवेदन कर सकेंगे।

Mumbai Port Recruitment 2024 Online Apply Date

प्राधिकरण ने ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2024 है। ध्यान रहे Mumbai Port Recruitment 2024 के तहत 16 पदों को भरा जाएगा।

End Of Feed