Naval Ship Recruitment 2024: पानी के जहाज पर 10वीं पास के लिए पैसे कमाने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

Naval Ship Repair Yard Apprentice Recruitment 2024: अगर आप 10वीं पास हैं और पानी के जहाज पर नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार अवसर आया है। नेवल शिप रिपेयर यार्ड ने विज्ञप्ति जारी की है, जिसके तहत 6 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा।

Naval Ship Repair Yard Recruitment 2024 for 240 post

नेवल शिप रिपेयर यार्ड अप्रेंटिस ऑनलाइन फॉर्म 2024

Naval Ship Repair Yard Apprentice Recruitment 2024: नेवल शिप रिपेयर यार्ड अप्रेंटिस ऑनलाइन फॉर्म 2024 जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवर 19 अगस्त 2024 से 06 सितंबर 2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं। Naval Ship Repair Yard and Naval Aircraft Yard Kochi मिलकर कुल 240 पदों को भरेंगे। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा। हालांकि इसका डायरेक्ट लिंक खबर में भी दिया गया है।

शैक्षणिक योग्यता

जिन आवेदकों के पास 50% अंकों से मैट्रिकुलेशन का सर्टिफिकेट और 65% अंकों से आईटीआई सर्टिफिकेट है, वे इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र 16 सितंबर 2024 तक एडमिरल सुपरिंटेंडेंट, NSRY, कोच्चि को डाक द्वारा भेजे जाने चाहिए।

आयु सीमा

01 फरवरी 2025 को उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 21 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन

इन पदों पर आफलाइन आवेदन किया जाएगा, उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के बाद इस पते पर भेजना होगा -

The Admiral Superintendent, Apprentice Training School, Naval Ship Repair Yard, Naval Base, Kochi – 682004.

ध्यान रहे, 16 सितंबर 2024 तक आपके भेजे गए आवेदन फॉर्म निर्धारित पते पर जरूर पहुंच जाएं। इसमें 3 पासपोर्ट आकार की तस्वीरें, अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियां, सामुदायिक प्रमाणपत्र (यदि मांगी गई हो), पैन और आधार कार्ड, तथा अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों की फोटोकॉपी शामिल करें। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट rdsdekerala.dgt.gov.in पर जाएं।

चयन

योग्य आवेदकों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन होगा, लेकिन अभी Naval Ship Repair Yard Apprentice Exam Date 2024 तय नहीं है। एक बार तारीख तय होने के बाद जल्द ही Naval Ship Repair Yard Apprentice Admit Card 2024 भी जारी किया जाएगा।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल ने इस नौकरी की खबर को इस लिंक से लिया है। Notification Link ! Job News

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | सरकारी नौकरी (sarkari-naukri News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited