NFL Recruitment 2024: गैर-कार्यकारी पदों के लिए careers.nfl.co.in पर करें अप्लाई, 336 पद खाली, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
NFL Recruitment 2024 Notification: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) ने विभिन्न गैर-कार्यकारी पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं, इस विज्ञप्ति के जरिये 336 पदों को भरा जाएगा, पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है, उम्मीदवार nationalfertilizers.com से आवेदन कर सकेंगे।
एनएफएल नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती 2024 (Image - TNN)
NFL Non Executive Recruitment 2024: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) में सरकारी नौकरी करने का मौका आया है। NFL 336 पदों को भरेगा, ये सभी गैर-कार्यकारी पद होंगे। इच्छुक उम्मीदवार nationalfertilizers.com से आवेदन कर सकेंगे, आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक इस खबर में भी दिया गया है। बता दें, पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है, इनमें कई पद ऐसे हैं, जिनमें 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
NFL Recruitment 2024 Date
NFL भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 9 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुका है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर, 2024 है। उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन कर लेने की जरूरत है। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) विभिन्न इकाइयों और कार्यालयों में गैर-कार्यकारी (कार्यकर्ता) स्तर के पदों की भर्ती करेगा। विस्तृत जानकारी के लिए आप careers.nfl.co.in पर भी ज सकते हैं।
NFL Recruitment 2024 Post Detail- X-Ray Technician
- Jr. Engineering Asst. Gr-II (Production)
- Jr. Engineering Asst. Gr-II (Mechanical)
- Jr. Engineering Asst. Gr-II (Instrumentation)
- Jr. Engineering Asst. Gr-II (Electrical)
- Jr. Engineering Asst. Gr-II (Chemical Lab)
- Store Asstant
- Loco Attendant Gr-II
- Jr. Engineering Asst. Gr-II (Mech.) – Draftsman
- Jr. Engineering Asst. Gr-II (Mech.) – NDT
- Nurse
- Pharmacist
- Lab Technician
- Accounts Assistant
- Attendant Gr-I (Mech.) – Fitter
- Attendant Gr-I (Mech.) – Welder
- Attendant Gr-I (Mech.) – Auto Electrician
- Attendant Gr-I (Mech.) – Diesel Mechanic
- Attendant Gr-I (Mech.) – Turner
- Attendant Gr-I (Mech.) – Machinist
- Attendant Gr-I (Mech.) – Boring Machine
- Attendant Gr-I (Instrumentation)
- Attendant Gr-I (Electrical)
- Loco Attendant Gr-III
- OT Technician
NFL Non Executive Recruitment 2024 Notification PDf ! NFL Recruitment 2024 Apply Online Link
NFL Recruitment 2024 आयु सीमा
इन पदों पर 18 से 30 वर्ग तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
NFL Recruitment 2024 आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये जबकि अनुसूचित जाति/ जनजाति व दूसरे वर्गों के लिए निशुल्क है।
NFL Recruitment 2024 कैसे होगा सेलेक्शन
योग्य आवेदकों का चयन OMR-Based Test और Skill (Trade) Test (कुछ पदों के लिए) के आधार पर किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
RCFL Recruitment 2024: सरकारी केमिकल कंपनी में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, जानें कहां और कैसे करें आवेदन
NALCO Recruitment 2024: सरकारी नवरत्न कंपनी में बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 70000, यहां तुरंत करें अप्लाई
MPESB Group 5 Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस दिन से करें अप्लाई
DDA Patwari Final Result 2024 Declared: बिग अपडेट! जारी हुआ डीडीए पटवारी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट
Indian Air Force Agniveer Recruitment 2024: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु के पदों पर निकली वैकेंसी, इस डेट से करें अप्लाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited