NHM CHO Recruitment 2023: यहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई, जानें योग्यता

NHM CHO Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 980 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और वेतन सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

NHM MP CHO Recruitment 2023

NHM CHO Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), मध्य प्रदेश ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in या nhmmp.gov.in पर 16 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती (NHM MP Recruitment 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है।

NHM MP CHO Notification 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के कुल 980 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 28700 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। साथ ही 15000 रुपए महीने प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे।

NHM MP CHO Recruitment 2023: कौन कर सकेगा आवेदन

एमपी में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आयु न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

End Of Feed