NLCIL Industrial Trainee Recruitment 2024: नवरत्न कंपनी में ट्रेनी बनकर करें करियर की शुरुआत, जानें कौन व कब तक कर सकता है अप्लाई

NLCIL Industrial Trainee Recruitment 2024 PDF Notification: यला मंत्रालय के अधीन एक “नवरत्न” सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम एनएलसीआईएल में ट्रेनिंग बनकर करियर शुरू करने का अवसर है। इस परीक्षा के माध्यम से, एनएलसीआईएल विभिन्न परियोजनाओं और कार्यालयों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षु के 56 पदों को भरेगा।

NLCIL Industrial Trainee Recruitment 2024

एनएलसीआईएल औद्योगिक प्रशिक्षु भर्ती 2024 (image - canva)

NLCIL Industrial Trainee Recruitment 2024 PDF Notification: करियर की शुरुआत अक्सर ट्रेनी बनकर ही होती है, अगर आप भी किसी अच्छे प्लेटफॉर्म से करियर की गाड़ी शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार अवसर आया है। दरअसल, कोयला मंत्रालय के अधीन एक “नवरत्न” सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम एनएलसीआईएल में ट्रेनिंग बनकर बहुत कुछ सीख सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से, एनएलसीआईएल विभिन्न परियोजनाओं और कार्यालयों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षु के 56 पदों को भरा जाएगा। जानें कौन व कब तक कर सकता है आवदेन

NLCIL Industrial Trainee Recruitment 2024 Pdf

जारी पीडीएफ के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर, 2024 को शुरू हो चुकी है और 10 अक्टूबर खुली रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के लिए अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।

NLCIL Industrial Trainee Recruitment 2024 Apply Online

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- nlcindia.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

NLCIL Industrial Trainee Recruitment 2024 Notification

विज्ञप्ति के अनुसार, पद का नाम Industrial Trainee (Finance) है।

Project / OfficeNumber of Training Slots
Neyveli Units17
Corporate Office10
Barsingsar Project3
NTPL / Tuticorin6
NUPPL, Kanpur6
Regional Office / Chennai2
Regional Office / Chennai - Commercial2
Regional Office / New Delhi2
Talabira Project6
South Pachwara - Dumka2
Total56

NLCIL Recruitment 2024 Application Fee

उम्मीदवार इन पदों पर निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

NLCIL Industrial Trainee Recruitment 2024 PDF Notification Link

NLC India Ltd Recruitment 2024 Eligibility Criteria

अभ्यर्थियों को सीए/सीएमए की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

NLCIL Industrial Trainee Recruitment 2024 Apply Online Link

NLCIL Industrial Trainee Recruitment 2024 Age Limit

सामान्य व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए अधिकतम 28 वर्ष, ओबीसी, (NCL) वर्ग के लिए अधिकतम 31 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के लिए अधिकतम 33 वर्ष आयु होनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | सरकारी नौकरी (sarkari-naukri News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited