Job of the Day: ट्रेनी भी सैलरी भी, NPCIL में आज से शुरू हुए आवेदन, जानें किसे मिल सकती है नौकरी
NPCIL Stipendiary Trainee Registration 2024 Begins: NPCIL ने कैटेगरी II स्टाइपेंडरी ट्रेनी (ST/TN) ऑपरेटर और कैटेगरी II स्टाइपेंडरी ट्रेनी (ST/TN) मेंटेनर की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। चुने गए लोगों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
एनपीसीआईएल स्टाइपेंडरी प्रशिक्षु पंजीकरण 2024
NPCIL Stipendiary Trainee Registration 2024 Link Activate, NPCIL Recruitment 2024 Notification: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने कैटेगरी II स्टाइपेंडरी ट्रेनी (ST/TN) ऑपरेटर और कैटेगरी II स्टाइपेंडरी ट्रेनी (ST/TN) मेंटेनर की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप भी ट्रेनीशिप के साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए बेस्ट हो सकता है। बता दें, खबर एक दो दिन पहले आई थी, लेकिन आवेदन आज 22 अगस्त से शुरू हुए हैं, जाने कैसे करें अप्लाई
भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 267 पदों को भरना है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से Category-II Stipendiary Trainee(ST/TN) Operator के 152 पदों को भरा जाएगा, जबकि Category-II Stipendiary Trainee(ST/TN) Maintainer के 115 पदों को भरा जाएगा।
NPCIL Stipendiary Trainee ST/TN Recruitment 2024 Website
पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर 11 सितंबर, 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए विंडो आज से शुरू हुई है।
NPCIL Stipendiary Trainee ST/TN Recruitment 2024 Application Fee
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक, डीओडीपीकेआईए, महिला उम्मीदवारों और एनपीसीआईएल के कर्मचारियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
NPCIL Stipendiary Trainee How To Apply
अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-
- आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर, ‘करियर’ टैब पर जाएं।
- पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
NPCIL Stipendiary Trainee ST/TN Recruitment 2024 Age Limit
इस ट्रेनीशिप के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | सरकारी नौकरी (sarkari-naukri News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited