Job of the Day: ट्रेनी भी सैलरी भी, NPCIL में आज से शुरू हुए आवेदन, जानें किसे मिल सकती है नौकरी

NPCIL Stipendiary Trainee Registration 2024 Begins: NPCIL ने कैटेगरी II स्टाइपेंडरी ट्रेनी (ST/TN) ऑपरेटर और कैटेगरी II स्टाइपेंडरी ट्रेनी (ST/TN) मेंटेनर की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। चुने गए लोगों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

एनपीसीआईएल स्टाइपेंडरी प्रशिक्षु पंजीकरण 2024

NPCIL Stipendiary Trainee Registration 2024 Link Activate, NPCIL Recruitment 2024 Notification: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने कैटेगरी II स्टाइपेंडरी ट्रेनी (ST/TN) ऑपरेटर और कैटेगरी II स्टाइपेंडरी ट्रेनी (ST/TN) मेंटेनर की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप भी ट्रेनीशिप के साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए बेस्ट हो सकता है। बता दें, खबर एक दो दिन पहले आई थी, लेकिन आवेदन आज 22 अगस्त से शुरू हुए हैं, जाने कैसे करें अप्लाई

भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 267 पदों को भरना है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से Category-II Stipendiary Trainee(ST/TN) Operator के 152 पदों को भरा जाएगा, जबकि Category-II Stipendiary Trainee(ST/TN) Maintainer के 115 पदों को भरा जाएगा।

NPCIL Stipendiary Trainee ST/TN Recruitment 2024 Website

End Of Feed