NSCL Recruitment 2024: राष्ट्रीय बीज निगम में सरकारी नौकरी, जानें कौन व कब तक कर सकता है आवेदन
NSCL Recruitment 2024 Notification Pdf: राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड में सरकारी नौकरी करनी है तो आपके लिए बड़ी खबर है। NSCL ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। उम्मीदवार यहां से आवेदन की अंतिम तिथि के साथ पदों की संख्या, उनका विवरण व अन्य जरूरी जानकारी चेक करें।
एनएससीएल भर्ती 2024 (image - canva)
NSCL Recruitment 2024 Notification Pdf: राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन हेतु अतिरिक्त समय मिल गया है। NSCL Recruitment 2024 Notification के तहत विभिन्न पदों पर सरकारी नौकर के लिए आवेदन मांगे गए थे, उम्मीदवारों ने जमकर आवेदन भी किया, लेकिन आवेदन पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 थी, जो कि अब 8 दिसंबर 2024 कर दी गई है। उम्मीदवार यहां से आवेदन करने के लिए लिंक के साथ पदों की संख्या, उनका विवरण व अन्य जरूरी जानकारी चेक कर सकेंगे।
NSCL Recruitment 2024 Notification के माध्यम से कुल 188 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से चल रही है, 30 नवंबर को आवेदन विंडो बंद होनी थी, जिसे अब 8 दिसंबर को बंद किया जाएगा। हालांकि ज्यादा दिनों का समय नहीं है, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
NSCL Recruitment 2024 Apply Online
राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन हेतु आपको indiaseeds.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
NSCL Recruitment 2024: Overview
Organization | राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड |
Posts Name | असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी, ट्रेनी इत्यादि |
Vacancies | 188 |
Advt. No. | RECTT/2/NSC/2024 |
Apply Online dates | 26 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 लेकिन अब 8 दिसंबर |
Job Location | ऑल ओवर इंडिया |
Selection Process | लिखित, डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल |
Official Website | indiaseeds.com |
NSCL Recruitment 2024 Post Detail
Post Name and Vacancies
Deputy General Manager (Vigilance) 1
Assistant Manager (Vigilance) 1
Management Trainee (HR) 2
Management Trainee (Quality Control) 2
Management Trainee (Electrical Engg.) 1
Sr. Trainee (Vigilance) 2
Trainee (Agriculture) 49
Trainee (Quality Control) 11
Trainee (Marketing) 33
Trainee (Human Resources) 16
Trainee (Stenographer) 15
Trainee (Accounts) 8
Trainee (Agriculture Stores) 19
Trainee (Engineering Stores) 7
Trainee (Technician) 21
NSCL Recruitment 2024 Fee
- यूआर/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी/ भूतपूर्व सैनिक के लिए 500 रुपये + जीएसटी (non-refundable)
- एससी /एसटी/ पीडब्ल्यूडी को केवल प्रोसेसिंग फीस देना होगा।
उम्र और शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग अलग है, जिसके लिए आप नोटिफिकेशन देखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited