Patiala Locomotive Works 2023: मात्र 12वीं पास के लिए रेल इंजन कारखाना में आई नौकरी, 295 पदों पर होगी भर्ती

Patiala Locomotive Works 2023 Apprentice: पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट plwindianrailways.gov.in पर अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। कुल 295 पदों पर भर्ती की जाएगी, जानें कौन कब तक कर सकेगा आवेदन?

रेल इंजन कारखाना में आई नौकरी

Patiala Locomotive Works 2023 Apprentice: पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (PLW) में काम करने का शानदार मौका आया है। PLW ने अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं। करियर व जॉब की शुरुआत के लिए अपरेंटिसशिप पहला कदम होता है। PLW में अप्लाई केवल plwindianrailways.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है, इस भर्ती अभियान के जरिये कुल 295 पदों को भरा जाएगा। जानें कौन कब तक कर सकेगा आवेदन व कब से शुरू हो रही पंजीकरण प्रक्रिया?

पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स में पंजीकरण करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, उम्मीदवार 31 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। देखें पदों का विवरण

रिक्ति विवरण - Patiala Locomotive Works 2023 Apprentice Recruitment Post Detail

End Of Feed