Patna High Court Vacancy 2024: पटना, बिहार में निकली असिस्टेंट कैशियर की नौकरी, सैलरी जबरदस्त जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Patna High Court Recruitment 2024: असिस्टेंट कैशियर व फोरमैन के पदों पर भर्ती के ​लिए सरकारी नौकरी निकली है। अगर आप भी पैसों को गिनना या लेन देन में रुचि रखते हैं या प्रबंधन जैसे कार्यों में दक्ष हैं, तो यह Latest Jobs आपके लिए हैं, जानें असिस्टेंंट कैशियर व फोरमैन के लिए कौन व कब ​तक कर सकता है अप्लाई, कितनी मिलेगी सैलरी यहां है सारी डिटेल

Assistant Cashier and Foreman Vacancy 2024

बिहार में निकली असिस्टेंंट कैशियर की नौकरी

Patna High Court Vacancy 2024 Notification:बिहार में बेहतरीन सरकारी नौकरी आई है, हालांकि पदों की संख्या कम है लेकिन योग्यता भी कम मांगी गई है। बिहार में निकली Latest Jobs Notification के तहत असिस्टेंट कैशियर व फोरमैन के पदों पर भर्ती की जानी है। अगर आप भी पैसों को गिनना या लेन देन में रुचि रखते हैं या प्रबंधन जैसे कार्यों में दक्ष हैं, तो यह Latest Jobs आपके लिए हैं, जानें असिस्टेंंट कैशियर व फोरमैन के लिए कौन व कब तक कर सकता है अप्लाई (Patna High Court Vacancy 2024 Apply Online), कितनी मिलेगी सैलरी यहां है सारी डिटेल

इस विज्ञप्ति को High Court of Judicature at Patna, Bihar द्वारा जारी किया गया है। देखें पदों का विवरण

Patna High Court Recruitment 2024 Post Number, पद का नाम पद संख्या

Assistant Cashier (Group-C Post) 0202
Foreman (Motor Car Garage) (Group-C Post) 02
Patna High Court Recruitment 2024 Important Dates, महत्वपूर्ण तिथियां

Patna High Court Vacancy 2024 Last Date, आवेदन शुरू हो चुके हैं:-

आवेदन की अंतिम तिथि21/06/2024
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23/06/2024
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23/06/2024
परीक्षा की तिथिअभी तय नहीं
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले संभावित

Patna High Court Recruitment 2024 Application Fee, आवेदन की फीस

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस1100 रुपये
एसएसी/ एसटी550 रुपये
Patna High Court Recruitment 2024 Age Limit, आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु पुरुषों के लिए 37 वर्ष
अधिकतम आयु महिलाओं के लिए 40 वर्ष
फोरमैन के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा।
  • मैकेनिक मोटर वाहन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट
  • 2 साल का अनुभव

असिस्टेंट कैशियर के लिए योग्यता

  • वाणिज्य / लेखा / गणित में स्नातक की डिग्री।
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन में 6 महीने का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट।

Patna High Court Vacancy 2024 Official Website, इस लिंक से करें अप्लाई

Patna High Court Foreman Motor Car Garage & Assistant Cashier Recruitment 2024 Apply Online for 04 Post

फोरमैन का कार्य व जिम्मेदारी

फोरमैन के कुछ मुख्य कर्तव्यों में दिन के कार्यों का समन्वय (Coordinating) करना, लेबरों के लिए शिड्यूल बनाना, साइट की गुणवत्ता की देखरेख करना और बजट का प्रबंधन करना आदि शामिल है।

सैलरी — लेवल 5 (29,200/- से 92,300) रुपये प्रतिमाह

असिस्टेंट कैशियर का कार्य व जिम्मेदारी

असिस्टेंट कैशियर या कैशियर की जिम्मेदारियों में भुगतान प्राप्त करना और रसीदें जारी करना, पैकेजों को लपेटना और सभी नकदी और क्रेडिट लेनदेन का हिसाब रखना शामिल है।

सैलरी — लेवल 4 (25,500/- से 81,100) रुपये प्रतिमाह

अधिक जानकारी के लिए एक बार अधिसूचना जरूर पढ़ें। Foreman Notification ! Ass. Cashier

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited