PGCIL Recruitment 2024: पीजीसीआईएल ने ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

PGCIL Recruitment 2024, Sarkari Naukir 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा सहित अन्य आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।

PGCIL Recruitment 2024

PGCIL Recruitment 2024, Sarkari Naukir 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी पीजीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर 6 नवंबर 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।

PGCIL Vacancy 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से पीजीसीआईएल में कुल 117 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, ट्रेनी इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 47 पद और ट्रेनी सुपरवाइजर के 70 पद शामिल हैं।

PGCIL Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 28 साल और ट्रेनी सुपरवाइजर पदों के लिए 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।

End Of Feed