PGCIL Recruitment 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती, बढ़ाई गई लास्ट डेट

PGCIL Recruitment 2024 Last Date Extended: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में डिप्लोमा/असिस्टेंट/जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है। ऐसे में उम्मीदवार 19 नवंबर 2024 तक पीजीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.powergrid.in पर फॉर्म भर सकते हैं।

PGCIL Recruitment 2024 Last Date Extended

PGCIL Recruitment 2024 Last Date Extended: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में डिप्लोमा/असिस्टेंट/जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है। बता दें कि यहां 802 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। ऐसे में उम्मीदवार 19 नवंबर 2024 तक पीजीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.powergrid.in पर फॉर्म भर सकते हैं। पहले आवेदन की लास्ट डेट 12 नवंबर तय की गई थी। जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर सके, उनके पास अब आवेदन का मौका है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) भारत सरकार की पावर कंपनी है और यहां नौकरी करना युवाओं का सपना होता है।

Sarkari Naukri: शैक्षिक योग्यता

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा/इलेक्ट्रिकल पावर/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर सिस्टम इंजीनियरिंग/पावर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) ट्रेड में 70 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा होना अनिवार्य है। डिप्लोमा ट्रेनी सिविल डीटीसी के पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में 70 प्रतिशत अंकों के डिप्लोमा मांगा गया है। जूनियर ऑफिसर ट्रेनी JOT HR के लिए बीबीए/बीबीएम/बीबीएससी की डिग्री 60 प्रतिशत अंकों के साथ, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के लिए इंटर CA/इंटर CMA Exam पास और असिस्टेंट ट्रेनी के लिए बीकॉम की डिग्री मांगी गई है।

PGCIL Jobs: आवेदन शुल्क

डिप्लोमा ट्रेनी के पद आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी/ई़डब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये देने होंगे। असिस्टेंट ट्रेनी के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 200 रुपये देने हैं। आवेदन शुल्क में आरक्षित वर्गों को छूट प्रदान की गई है।

End Of Feed