PSPCL Recruitment 2024: पंजाब बिजली विभाग में नौकरी पाने का मौका, सैलरी होगी 47000 रुपये, यहां तुरंत करें अप्लाई
PSPCL Assistant Engineer Recruitment 2024: पंजाब में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। पंजाब के बिजली विभाग पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।
पंजाब में सरकारी नौकरी
PSPCL Assistant Engineer Recruitment 2024: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की तरफ से असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्तियां जारी हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 40 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो जल्द से जल्द अप्लाई कर लें। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- pspcl.in पर जाना होगा।
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की तरफ से निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए 8 अगस्त 2024 तक का ही समय दिया गया है। वहीं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त 2024 है। इसमें जो आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
PSPCL Assistant Engineer के लिए ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- pspcl.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर New Vacancies के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Recruitment for the Post of Assistant Engineer/OT (Electrical) के लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
ये भी पढ़ें: 12वीं पास और टाइपिंग पर कमांड वालों के लिए वैकेंसी, यहां करें आवेदन
एप्लीकेशन फीस
पंजाब में निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी मानी जाएगी। इसमें सभी कैंडिडेट्स को लिए फीस 2360 रुपये है। वहीं, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार 1652 रुपये में आवेदन कर सकते हैं। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
योग्यता और सैलरी
पंजाब में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित ट्रेंड में इजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। बीएससी इंजीनियरिंग की योग्यता रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी में सेलेक्ट होने पर पे लेवल 7 के तहत सैलरी मिलेगी। इसमें सैलरी 47,600 रुपये होगी। इसके अलावा भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited