Railway NTPC Exam Date 2024: कब होगी रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा, कितने पदों को भरा जाएगा

Railway NTPC Exam Date 2024 in Hindi: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी जल्द ही एनटीपीसी 2024 परीक्षा तिथियों के लिए कार्यक्रम जारी कर सकता है। उम्मीदवार तैयार रहें, क्योंकि इन्हीं दिनों में ये अपडेट आ सकता है। परीक्षा शिड्यूल के सा​थ एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड की भी जानकारी साथ आएगी।

Railway NTPC Exam Date 2024

कब होगी रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा (image - canva)

Railway NTPC Exam Date 2024 in Hindi: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी जल्द ही उन उम्मीदवारों को खुशखबरी दे सकता है जो एनटीपीसी 2024 परीक्षा तिथियों का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी बनाकर चलें, क्योंकि एक बार Railway NTPC Exam Date 2024 Tentative Date जारी होने के बाद परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा गैप नहीं मिलेगा। फिलहाल, परीक्षा तिथि इन्हीं दिनों में जारी की जा सकती है। परीक्षा शिड्यूल के साथ एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड की भी जानकारी साथ आएगी।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से, आरआरबी 11,558 पदों को भरेगा, जिनमें से 8113 अंडर ग्रेजुएट लेवल के और 3,445 ग्रेजुएट लेवल के हैं।

Railway NTPC Exam Date 2024 Notification में लिखा है, “परीक्षाओं की तिथियां आरआरबी की वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। सीबीटी, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा, टाइपिंग कौशल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन (जैसा लागू हो) के लिए ई-कॉल लेटर केवल संबंधित रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइटों से डाउनलोड किए जा सकेंगे"

आरआरबी ने अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 14 सितंबर से 13 अक्टूबर, 2024 के बीच पंजीकरण प्रक्रिया आयोजित की थी, जबकि ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए, पंजीकरण लिंक 21 सितंबर से 20 अक्टूबर, 2024 के बीच सक्रिय किया गया था।

The Railway Recruitment Boards RRB NTPC Exam Dates 2024

  • आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर, आरआरबी एनटीपीसी 2024 परीक्षा अनुसूची पर क्लिक करें
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखों की जांच कर सकते हैं
  • पेज को डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी रखें।
  1. ग्रेजुएट लेवल - मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक, स्टेशन मास्टर, मालगाड़ी प्रबंधक, कनिष्ठ लेखाकार सहायक सह टाइपिस्ट, वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट
  2. अंडर ग्रेजुएट लेवल - वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, कनिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क

बता दें, पहले सीबीटी 1 लिखित परीक्षा को पास करना होगा, इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी 2 परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आ आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जा सकते हैंं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited