Railway Recruitment 2024: रेलवे में 1000 से ज्यादा अप्रेंटिस पदों पर सरकारी नौकरी, 10वीं पास को मिलेगा मौका

Railway Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ, चेन्नई) में अप्रेंटिस के 1010 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Railway Recruitment 2024

Railway Recruitment 2024

Railway Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क की लिस्ट में है। यही वजह है कि भारत के अधिकांश युवा रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं। रेलवे की नौकरी काफी अच्छी मानी जाती है क्योंकि यहां सैलरी और सुविधाएं भरपूर हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रेलवे में कहां निकली है सरकारी नौकरी और उसके लिए कौन कर सकता है आवेदन। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ, चेन्नई) में अप्रेंटिस के 1010 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 मई 2024 को शुरू की गई है और लास्ट डेट 21 जून 2024 है। यहां जानें आवेदन करने का पूरा तरीका।

अप्लाई करने के लिए दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें- direct link

Railway Bharti 2024: ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाएं।
  • वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें।
  • मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।

Railway Recruitment 2024: आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 15 साल और ज्यादा से ज्यादा 24 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को नियमानुसार उम्र सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।

Railway Recruitment 2024: पदों का ब्योरा
  • फ्रेशर ट्रेड अप्रेंटिस- 330 पद
  • एक्स आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस- 680 पद

Railway Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ हाईस्कूल की परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा पीसीएम साइंस में 12वीं पास भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। मान्य प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईआईटी पास होना चाहिए।

Railway Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। जनरल वर्ग, ओबीसी वर्ग, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को 100 रुपये देने होंगे जबकि एससी वर्ग, एसटी और दिव्यांग वर्ग को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited