Railway RRB Recruitment 2024: रेलवे में इस साल की सबसे बड़ी वैकेंसी, 14000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्तियां, जानें कब होगी परीक्षा

Railway RRB Technician Recruitment 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है। भारतीय रेलवे की तरफ से साल 2024 में अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी जारी हो गई है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 14000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होने वाली है। रेलवे में ये भर्तियां अहमदाबाद, गोरखपुर, चंडीगढ़ समेत कई अलग-अलग जोन में होंगी।

रेलवे टेक्नीशियन वैकेंसी

Railway RRB Technician Recruitment 2024: भारतीय रेलवे की तरफ से इस साल की अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी आ गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से टेक्नीशियन के 9144 पदों पर भर्तियां निकली थीं। अब इस वैकेंसी में 5154 पद और जोड़ दिए गए हैं। ऐसे में रेलवे में अब टेक्नीशियन के कुल 14298 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। साथ ही इस वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इस वैकेंसी में आवेदन नहीं कर पाए हैं वो RRB Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

Railway Technician Recruitment में अब इतने पदों पर भर्तियां

रेलवे में निकली इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 14298 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें जनरल कैटेगरी में कुल 6171 पदों पर, आर्थिक रूप से कमजोर यानी EWS में कुल 1481 पदों पर, ओबीसी वर्ग में कुल 3469 पदों पर, एससी में 2014 और एसटी में 1152 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इसमें टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 1092 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके अलावा टेक्नीशियन ग्रेड 3 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें कुल 8052 पदों पर भर्तियां होंगी। वहीं, वर्कशॉप में कुल 5154 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। बता दें कि कुल पदों में बढ़ोतरी की गई है। इसमें अहमदाबाद जोन में कुल 1015 पदों पर भर्तियां होंगी। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं-

End Of Feed