Rajasthan Budget: पांच साल में 04 लाख भर्ती और 10 लाख रोजगार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने किया ऐलान

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को राज्य का बजट प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने युवा निति 2024 की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में पांच साल में चार लाख भर्तियां होगी और इस साल एक लाख भर्ती हो पायेगी।

Rajasthan Budget 2024

Rajasthan Budget 2024

Rajasthan Budget 2024: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को राज्य का बजट प्रस्तुत किया। बजट में वित्त मंत्री ने युवाओं से लेकर महिलाओं तक के लिए योजनाओं का पिटारा खोला। करीब 33 साल बाद यह पहला अवसर है जब राज्य का बजट केंद्र के बजट से पहले आया है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान युवा निति 2024 की घोषणा की। इसके तहत उन्होंने बताया कि राज्य में पांच साल में चार लाख भर्तियां होगी और इस साल एक लाख भर्ती हो पायेगी। बजट भाषण में रोजगार की इस बात से राज्य के युवाओं को राहत मिली है।

School Holiday Today: भारी बारिश का रेड अलर्ट, 12 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल, जानें अपने शहर के अपडेट

Rajasthan Budget 2024: मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने घोषणा की कि आठवीं, दसवीं और बारहवीं में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। इनमें इंटरनेट भी निशुल्क रहेगा। इंटरनेट का खर्च सरकार वहन करेगी। प्रदेश में नई आईटीआई कॉलेज खोलने की घोषणा की गई।

युवाओं के लिए अहम घोषणाएं

  • राजस्थान में जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं के लिए 35 करोड़ रुपए से हॉस्टल बनेंगे।
  • बालिकाओं को पुलिस सैनिक में भर्ती दिलाने के लिए संभागों में बालिका सैनिक स्कूल खुले जाने की भी बजट में घोषणा।
  • 1 हजार करोड़ की लागत से अटल एनोवेशन स्टूडियो स्थापित किए जाएंगे। यह जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर में स्थापित होंगे।
  • नई आईटीआई कॉलेज खोलने की घोषणा की।
  • आठवीं, दसवीं और बारहवीं में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। इनमें इंटरनेट भी निशुल्क रहेगा।
  • इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को लेकर 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे।भरतपुर, बीकानेर, अजमेर में कॉलेज को विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया था ऐलान

राजस्थान की भजनलान सरकार इस साल 70 हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है। हाल ही में जयपुर में राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (राजपुरोहित छात्रावास) के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा था कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए इस वर्ष लगभग 70 हजार पदों पर भर्तियां की जा रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited