Rajasthan Police Constable Recruitment 2023, Sarkari Naukri: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 3,240 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास तुरंत करें आवेदन

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023, Sarkari Naukri: राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के 3,240 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन के लिए 7 अगस्त 2023 से लिंक एक्टिव किया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023

Rajasthan Police Constable Recruitment: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 3,240 पदों पर वैकेंसी

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023, Sarkari Naukri: राजस्थान पुलिस में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (Rajasthan Police Constable Vacancy) खबर है। हाल ही में राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी (Rajasthan Police Constable Bharti) किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रदेश सरकार के विभिन्न चौकियों में कांस्टेबल की रिक्तियों पर भर्ती (Rajasthan Police Constable Recruitment) की जाएगी।

यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, जो लंबे समय से पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए 7 अगस्त 2023 से लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 28 अगस्त 2023 है। खास बात यह है कि, इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से पहले कर ली जाएग। अभ्यर्थी यहां आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व आवेदन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Police Constable Vacancy: किस पद पर कितनी वैकेंसीराजस्थान पुलिस विभाग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल नॉन टीएसपी के 3 हजार 240 और कांस्टेबल टीएसपी के 338 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही यहां जिलेवार पदों का विभाजन किया गया है।

Rajasthan Police Constable Qualification: शैक्षणिक योग्यताराजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। जबकि राजस्थान पुलिस दूरसंचार के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 12वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान, गणित और कंप्यूटर विषय के साथ 12वीं में पास होना अनिवार्य है।

Rajasthan Police Constable Physical Eligibility: शीरीरिक मापदण्डयहां आवेदन करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए। जबकि महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। वहीं सीना बिना फुलाए (पुरुष) )81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए। इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 5 किलोंमीटर की दौड़ निकालना होगा और महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ निकालना होगा।

Rajasthan Police Constable Age Limit: आयु सीमाराजस्थान सरकार के पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद और 2 जनवरी 2000 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए। जबकि ड्राइवर के पदों के लिए अभ्यर्थियों का जन्म 1 जनवरी 2006 से पहले और 1997 से बाद नहीं हुआ होना चाहिए। साथ ही यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एज रिलेक्सेशन के आधार पर छूट दिया जाएगा।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Apply Online
  1. सबसे पहले Police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
  4. इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  5. मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  6. अब एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  7. आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
  8. नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर डेक्सटॉप पर सेव करे।

Rajasthan Police Constable Vacancy 2023: आवेदन शुल्कयहां आवेदन करने के लिए कैटेगिरी वाइज आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं। अनारक्षित वर्ग/ओबीसी/ राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को यहां आवेदन के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

Rajasthan Police Constable Selection Process: चयन प्रक्रियाराजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) के आधार पर किया जाएगा। ध्यान रहे लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दौड़ क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा। बिना इसके आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं यदि आप किसी कारणवश लिखित परीक्षा में असफल हो जाते हैं, तो आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited