Sarkari Naukri: चिकित्सक शिक्षक के 1476 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आज, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को लेकर आया बड़ा अपडेट

Rajasthan Sarkari Naukri: जस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी के माध्यम से चिकित्सक शिक्षकों के 1476 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर, 2024 है। अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी दस्तावेज सहित चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में 25 अक्टूबर 2024 को सायं 5 बजे तक जमा करवा सकेंगे।

Rajasthan Sarkari Naukri, Medical Teacher Vacancy

Rajasthan Sarkari Naukri, Medical Teacher Vacancy

Rajasthan Sarkari Naukri, Medical Teacher Vacancy: राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी के माध्यम से चिकित्सक शिक्षकों के पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया को लेकर अहम अपडेट है। चिकित्सक शिक्षकों के अलग-अलग 1476 पदों पर आई इस वैकेंसी के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट भी सामने आ गई है। चिकित्सक शिक्षक के 1476 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर, 2024 है। अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी दस्तावेज सहित चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में 25 अक्टूबर 2024 को सायं 5 बजे तक जमा करवा सकेंगे। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी अभी तक इस पद पर आवेदन नहीं कर सके होंगे, वो आज रात तक आवदेन कर सकते हैं।

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान ने बताया कि राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी ने चिकित्सक शिक्षकों के 1476 पदों पर आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। इसमें विभिन्न विभागों के लिए प्रोफेसर के 246 पद, एसोसियेट प्रोफेसर के 565 पद एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के 665 पद शामिल हैं। राजस्थान में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है।

Rajasthan Medical Teacher Vacancy

चयनित अभ्यर्थियों को राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी मेडिकल टीचर्स (रिक्रूटमेंट, प्रमोशन एवं पे) रूल्स-2024 के तहत वेतन-भत्ते देय होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर राजमेस के माध्यम से कार्यरत चिकित्सक शिक्षकों की वेतन विसंगति में सुधार की बहुप्रतीक्षित मांग को राज्य सरकार ने पूरा किया था। इसके तहत अब नए चिकित्सक शिक्षकों को चिकित्सा शिक्षा सेवा नियम-1962 के अनुसार वेतन-भत्तों का लाभ मिल सकेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited