RCF Apprentice Recruitment 2024: रेलवे की इस वैकेंसी के लिए जल्द करें अप्लाई, बिना परीक्षा होगा चयन

Indian Railway Apprentice Recruitment 2024: रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला की तरफ से अप्रेंटिस के 550 पदों पर भर्तियां होंगी। इस वैकेंसी में योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। इसमें किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं होगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।

Indian Railway jobs

इंडियन रेलवे में अप्रेंटिस की वैकेंसी

Indian Railway Apprentice Recruitment 2024: इंडियन रेलवे में अप्रेंटिस के खाली पदों पर नौकरी पाने का मौका है। रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला (RCF Kapurthala) की ओर से अप्रेंटिस के पद पर वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 550 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो जल्द से जल्द आवेदन कर लें।

इंडियन रेलवे की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च 2024 से शुरू है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 9 अप्रैल 2024 तक का समय दिया गया है। वहीं, इस वैकेंसी के लिए परीक्षा फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन नीचे दिए स्टेप्स से कर सकते हैं।

RCF Apprentice के लिए करें आवेदन

  • इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Apply Online for RCF Apprentice Vacancy के लिंक पर जाना होगा।
  • अगले पेज पर Registration Here के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
RCF Apprentice Recruitment 2024 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।

वैकेंसी डिटेल्स

रेलवे मंत्रालय के अधीन आने वाली रेलवे कोच फैक्ट्री की तरफ से जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करने होंगे। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 550 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 279 पदों पर, ओबीसी के लिए 147 पदों पर, एससी के लिए 83 पदों पर और एसटी के लिए 41 पदों पर भर्तियां होंगी।

कौन कर सकता है अप्लाई?

रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी में 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है। वहीं, इस वैकेंसी में योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। इसमें किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited