REET 2024 Registration: 15 जनवरी देर रात के बाद बंद हो जाएगी आवेदन की विंडो, जानें कौन कर सकता है आवेदन

REET 2024 Registration Last Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 15 जनवरी, 2025 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के लिए आवेदन विंडो बंद करने वाला है, जिन लोगों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है rajeduboard.rajasthan.gov.in से आवेदन कर सकते हैं।

REET 2024 Registration

राजस्थान रीट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन विंडो 15 जनवरी को होगी बंद (image - canva)

REET 2024 Registration Last Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 15 जनवरी, 2025 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के लिए आवेदन विंडो बंद करने वाला है, जिन लोगों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है rajeduboard.rajasthan.gov.in से आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आप ओएमआर शीट व पात्रता जैसी जरूरी जानकारी चेक कर सकते हैं।

REET 2024 Registration Begins

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने रीट परीक्षा 2024 के लिए 16 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी थी। जो लोग आवेदन से चूक गए हैं, उनके पास अभी 24 घंटे (15 जनवरी की रात तक) का समय है।

REET 2024 Registration Website

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (REET 2024 Registration Link) की आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in है, उम्मीदवारों को इस साइट पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा।

REET 2024 Registration Form

अधिकारियों के अनुसार, अब तक 12.29 लाख REET 2024 Registration Form भरे जा चुके हैं। आवेदन लिंक रात 11:59 तक खुली है।

REET 2024 Exam

रीट 2024 का आयोजन 27 फरवरी को दो शिफ्ट में किया जाएगा। प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर होंगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।

REET 2024 Registration Fee

लेवल एक और दो के लिए परीक्षा शुल्क 550 रुपये है। यदि कोई उम्मीदवार दोनों स्तरों के लिए आवेदन करता है, तो उसे 750 रुपये का शुल्क देना होगा।

REET 2024 पात्रता मानदंड क्या है?

उम्मीदवार नीचे दिए गए REET 2024 पात्रता मानदंडों की जांच कर सकते हैं-

  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष), और या तो उत्तीर्ण या उपस्थित होने वाला 2-वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (किसी भी नाम से)।
  • एनसीटीई (मान्यता, मानदंड और प्रक्रिया) विनियमन, 2002 के अनुसार, कम से कम 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष), और प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (किसी भी नाम से) उत्तीर्ण। कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष), और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2-वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या उपस्थित होना।

REET के नए OMR नियम

REET परीक्षा के लिए एक नया OMR नियम आया है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए मार्किंग स्कीम की घोषणा करते हुए कहा कि REET प्रश्न पत्र में अब चार के बजाय पांच विकल्प होंगे।

यदि किसी उम्मीदवार ने 5 विकल्पों में से किसी एक उत्तर को गलत चिह्नित किया है, तो उसे एक निगेटिव मार्किंग दी जाएगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक प्रश्न को दिए गए कुल अंकों में से 0.33 अंक काटे जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited