Sarkari Naukri: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, rpsc.rajasthan.gov.in पर करें आवेदन

RPSC Assistant professor Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग में 9 विभिन्न पदनाम के कुल 15 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 24 अक्टूबर से 22 नवंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।

RPSC assistant professor Recruitment

RPSC Assistant professor Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग में 9 विभिन्न पदनाम के कुल 15 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 24 अक्टूबर से 22 नवंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी उक्त पदों हेतु आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन करें। परीक्षा स्थान व तिथि के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 के तहत 8 सितंबर 2024 को आयोजित जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान विषय की मॉडल उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इस मॉडल उत्तर कुंजी पर किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2024 को रात्रि 12ः00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होंगी। उक्त परीक्षा के मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

End Of Feed