RPSC: सहायक आचार्य एप्लाइड आर्ट साक्षात्कार का रिजल्ट जारी, rpsc.rajasthan.gov.in पर करें चेक

RPSC: Result of Assistant Professor Applied Arts Interview released: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023 के अन्तर्गत एप्लाइड आर्ट विषय के साक्षात्कार में सफल रहे अभ्यर्थियों की मुख्य सूची जारी की गई।इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

RPSC Assistant Professor Result

RPSC: Result of Assistant Professor Applied Arts Interview released: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023 के अन्तर्गत एप्लाइड आर्ट विषय के साक्षात्कार में सफल रहे अभ्यर्थियों की मुख्य सूची जारी की गई।इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव बताया कि उक्त विषय की लिखित परीक्षा के परिणाम दिनांक 13 अगस्त 2024 के अंतर्गत साक्षात्कार हेतु अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 19 एवं 20 सितंबर 2024 को किया गया। साक्षात्कार उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार 5 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) की मुख्य सूची जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अन्तर्गत विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की मुख्य सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा अंतर्गत पात्रता जांच हेतु विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की विचारित सूची 15 जनवरी 2024 को जारी की गई थी। इसके उपरांत 22 अप्रेल एवं 4 जुलाई 2024 को अतिरिक्त अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित किया गया था।
उपरोक्तानुसार विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई। पात्रता जांच के बाद टीएसपी क्षेत्र के 12 तथा नॉन टीएसपी क्षेत्र के 93 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।
End Of Feed