RPSC Sarkari Naukri: राजस्थान में उप निरीक्षक दूरसंचार के पदों पर भर्ती, 27 दिसंबर तक आवेदन का मौका
RPSC Sarkari Naukri Sub Inspector Telecommunication: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गृह (ग्रुप-1) विभाग में उप निरीक्षक-दूरसंचार के कुल 98 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 नवंबर से 27 दिसंबर, 2024 की रात्रि 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे।
RPSC Sarkari Naukri
RPSC Sarkari Naukri Sub Inspector Telecommunication: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गृह (ग्रुप-1) विभाग में उप निरीक्षक-दूरसंचार के कुल 98 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 नवंबर से 27 दिसंबर, 2024 की रात्रि 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।
कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती- 2024 के पदों में वृद्धि
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के संबंध में शुद्धि-पत्र जारी कर ऑनलाइन आवेदन पुनः आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर से 13 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक कर सकेंगे। इसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। संशोधित वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य सूचना के संबंध में अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जारी शुद्धि-पत्र संख्या 15/2024-25 का अवलोकन कर सकते हैं।
आयोग सचिव ने बताया कि वि.सं. 17/2023-24 दिनांक 28 फरवरी 2024 द्वारा कृषि विभाग के लिए कृषि अधिकारी के कुल 25 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। विभाग द्वारा पदों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि किये जाने के फलस्वरूप उक्त पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र पुनः आमंत्रित किये गए हैं।
सहायक आचार्य- हिंदी (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती साक्षात्कार का चतुर्थ चरण
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत हिंदी विषय के 214 पदों हेतु चतुर्थ चरण के साक्षात्कार का आयोजन 2 से 13 दिसंबर, 2024 तक किया जाएगा। आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited