RPSC Teacher Vacancy 2024: 2129 पदों को भरने के लिए जारी हुआ नोटिस, देखें कौन कब तक कर सकता है आवेदन

RPSC Teacher Vacancy 2024 Notification: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर वरिष्ठ शिक्षकों के 2129 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। जाने कौन कब तक कर सकता है आवेदन

RPSC Teacher Vacancy 2024 Notification out for 2129 Senior Teacher

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ शिक्षकों के 2129 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

RPSC Teacher Vacancy 2024 Notification: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक (द्वितीय श्रेणी) के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत 2129 पदों को भरा जाएगा। (RPSC Teacher Vacancy 2024 in Hindi) ये रिक्तियां आठ विषयों के लिए होंगी, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू शामिल है। जाने कौन व किस तारीख से पहले कर सकता है आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने शिक्षकों की नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका पेश किया है, क्योंकि RPSC Teacher Vacancy 2024 Notification के तहत वरिष्ठ अध्यापक (द्वितीय श्रेणी) के पदों को भरा जाना है।

RPSC Teacher Vacancy 2024 Last Date

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी इस विज्ञप्ति के तहत 26 दिसंबर से आवेदन की प्रकिया शुरू होगी और 24 जनवरी 2025 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

RPSC Teacher Vacancy 2024 Age Limit

जिन उम्मीदवारों की उम्र 18-40 वर्ष है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे, ध्यान रहें आयु सीमा की गणना जनवरी 1, 2026 के आधार पर की जाएगी।

RPSC Teacher Vacancy 2024 Eligibility Criteria

प्रासंगिक विषय के साथ स्नातक और बी.एड./डी.एड. का प्रमाणपत्र

RPSC Teacher Vacancy 2024 Notification Download Link

RPSC Teacher Vacancy 2024 Official Website

चूंकि अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं है, इसलिए आपको आवेदन का लिंक नहीं मिलेगा, लेकिन 26 दिसंबर से आप rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुरू होने के बाद RPSC Teacher Vacancy 2024 Apply Online लिंक को timesnowhindi.com/education पर शेयर किया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न

भर्ती परीक्षा में पेपर I और पेपर II दो परीक्षाएं होंगी। पेपर I जहां 200 अंकों का होगा और वहीं पेपर II पूरे 300 अंकों का होगा। पेपर I में बहुविकल्पीय 100 प्रश्न होंगे और प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे होगी। पेपर II में बहुविकल्पीय 150 प्रश्न होंगे और प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। दोनों पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी, इसलिए जिनके जवाब अच्छे से पता हैं, उन्हीं के जवाब दें, क्योंकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिएनिर्धारित अंकों में से एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited