RRB ALP Notification 2024: बड़ी खुशखबरी, RRB ALP के भरे जाएंगे 18,799 पद, ऐसे किया जाएगा आवेदकों का चुनाव

RRB ALP Notification 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों को भरने के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया था, उसी से जुड़ी बड़ी खबर आई है। पहले जहां 5,696 पदों को भरा जाना था वहीं अब इनकी संख्या दो से ढाई गुना ज्यादा बढ़ा दी गई है।

RRB ALP Notification 2024

RRB ALP के भरे जाएंगे 18,799 पद

RRB ALP Notification 2024: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों को भरने के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया था, उसी से जुड़ी खबर आई है। RRB Assistant Loco Pilot Notification 2024 के अनुसार, पहले जहां 5,696 पदों को भरा जाना था, वहीं अब इनकी संख्या दो से ढाई गुना ज्यादा बढ़ा दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों की संख्या 5,696 से बढ़ाकर 18,799 कर दी है। यह बदलाव कई क्षेत्रीय रेलवे की बढ़ती मांग के चलते किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने पहले इन पदों के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपनी तैयारी बढ़ा देनी चाहिए, क्योंकि उनके चयन की संभावना काफी बढ़ गई है।

Zonal wise RailwayPrevious Vacancies No.Revised Vacancies No.Total Seat
Central Railway5351,7831,248
East Central Railway76760
East Coast Railway4791,5951,116
Eastern Railway4151,382967
North Central Railway241802561
North Eastern Railway43143100
Northeast Frontier Railway129428299
Northern Railway150499349
North Western Railway228761533
South Central Railway5851,9491,364
South East Central Railway1,1923,9732,781
South Eastern Railway3001,001701
Southern Railway218726508
South Western Railway4731,5761,103
West Central Railway219729510
Western Railway4131,376963
Total5,69618,79913,103

RRB ALP सरकारी नौकरी के लिए कैसे होगा चयन

RRB ALP Selection Process 2024 में चार चरण हैं। सबसे पहले, आवेदकों को क्वालीफाइंग स्टेज I CBT पास करना होगा। स्टेज II CBT मोड में केवल उन लोगों को मौका मिलेगा, जो स्टेज 1 क्लियर करेंगे। पहले दो CBT चरण पास करने के बाद कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण (CBAT) देना होगा, इसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited