RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें अप्लाई, जानें योग्यता

RRB ALP Recruitment 2024, Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और एग्जाम पैटर्न सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

RRB ALP Recruitment 2024

RRB ALP Recruitment 2024, Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आज यानी 20 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट recruitmentrrb.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी निर्धारित की गई है।

RRB ALP Notification 2024: किसके लिए कितने पद

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 5696 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के 2499 पद, एससी के 804 पद, एसटी के 482 पद, ओबीसी के 1351 पद और ईडब्ल्यूएस के 560 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 19900 रुपये महीने का शुरुआती वेतन दिया जाएगा।

Railway ALP Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी 10वीं पास होने के बाद एनसीवीटी/एससीवीटी से संबद्ध किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईआईटी किया होना चाहिए।

End Of Feed