Railway Recruitment 2023: ITI पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, रेलवे ने निकाली 3 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां

Railway Recruitment 2023: रेलवे ने 3000 से अधिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। तीन हजार से अधिक पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए 24 वर्ष तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर करना होगा।

Railway Recruitment 2023

RRB Indian railway Recruitment 2023 apply at rrcer.com: रेलवे में सरकारी नौकरी की चाहत किसकी नहीं होती है। भारत में रेलवे की नौकरी सबसे शानदार नौकरियों में शुमार है। हर युवा चाहता है कि उसे भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करने का मौका मिले। रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे ने 3115 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। तीन हजार से अधिक पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए 24 वर्ष तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर करना होगा।

Indian railway: कहां कितने पद खाली

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पूर्वी रेलवे विभिन्न डिवीजनों और कार्यशालाओं में अपरेंटिस के कुल 3115 खाली पद भरे जाने हैं। कुछ पदों में हावड़ा डिवीजन में 659 पद, लिलुआ कार्यशाला में 612 पद, सियालदह डिवीजन में 440 पद, कांचरापाड़ा कार्यशाला में 187 पद, मालदा डिवीजन में 138 पद, आसनसोल कार्यशाला में 412 पद और जमालपुर कार्यशाला में 667 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन 27 सितंबर से शुरू होंगे।

Railway Jobs 2023: कौन कौन से पदों पर होगी भर्ती

पदों की बात करें तो टर्नर, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक),बिजली मिस्त्री, पेंटर, बढ़ई, रेफ्रिजरेटर एवं एसी मैकेनिक, मैकेनिक (डीजल), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और मैकेनिक (मोटर वाहन) के पदों पर भर्ती होनी है।

End Of Feed