RRB NTPC Notification 2024: रेलवे में नौकरी की सौगात, 11558 पदों पर होगी भर्ती, जानें किन पदों पर कौन कर सकेगा आवेदन

RRB NTPC Notification 2024 Pdf Download: आरआरबी एनटीपीसी अधिसूचना 2024 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने स्नातक पदों (स्तर 5, और 6 पद) और स्नातक पदों (स्तर 2 और 3) के लिए 11558 रिक्तियों की घोषणा करते हुए एक संक्षिप्त नोटिस जारी किया है।

रेलवे में नौकरी की सौगात, 11558 पदों पर होगी भर्ती (image - canva)

RRB NTPC Notification 2024 Pdf Download: रेलवे में इस साल की बंपर वैकेंसी आ रही है, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही डिटेल एडवर्टिजमेंट जारी करने वाला है। बता दें, रेलवे भर्ती बोर्ड ने स्नातक पदों (स्तर 5, और 6 पद) और स्नातक पदों (स्तर 2 और 3) के लिए 11558 रिक्तियों की घोषणा करते हुए एक संक्षिप्त नोटिस जारी किया है, (RRB NTPC Notification 2024 in Hindi) जल्द ही डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा, जानें किन पदों पर कौन कर सकेगा आवेदन

RRB NTPC Notification 2024 Expected Date

Railway Recruitment Board (RRB) Non- Technical Popular Categories.(NTPC) Notification 2024 इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद है। यानी 9 से 14 सितंबर के बीच में भी RRB NTPC Notification 2024 जारी किया जा सकता है।

RRB NTPC Notification 2024 Apply Online

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी नोटिफिकेशन 2024 जारी होने के बाद उम्मीदवार केवल आनलाइन (rrbapply.gov.in) अप्लाई कर सकेंगे, कृपया दूसरे तरह से आवेदन करने की कोशिश न करें, क्योंकि आफलाइन आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

End Of Feed