RRB NTPC Notification 2024: आरआरबी एनटीपीसी के लिए 14 सितंबर से करें अप्लाई, 11558 पदों पर भर्ती का मौका, जानें डिटेल्स

RRB NTPC Notification 2024: सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के माध्यम से कुल 11,558 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन सीबीटी, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

RRB NTPC Notification 2024

RRB NTPC Notification 2024: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद योग्य अभ्यर्थी आरआरब की रीजनल वेबसाइट पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले यहां रिक्तियां, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।

RRB NTPC Notification 2024: कब शुरू होंगे आवेदन

सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 11,558 पदों को भरा जाएगा। इस नोटिस के अनुसार, ग्रेजुएट पदों के लिए CEN 05/2024 और अंडरग्रेजुएट पदों के लिए CEN 06/2024 के तहत अधिसूचना जारी की जाएगी। CEN 05/2024 के लिए अभ्यर्थी 14 सितंबर से 13 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि, CEN 06/2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक चलेगी।

RRB NTPC Recruitment 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

नोटिस में दावा किया गया है कि ग्रैजुएट लेवल के तहत चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के कुल 8113 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, यूजी लेवल के तहत कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन्स क्लर्क के 3445 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
End Of Feed