RRB Technician Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 9144 पदों के लिए जारी किया बड़ा अपडेट, इस तारीख से पहले कर लें य​ह काम

RRB Technician Recruitment 2024 Latest News: भारतीय रेलवे (रेलवे भर्ती बोर्ड) ने तकनीशियन भर्ती 2024 जारी की थी, जिसके तहत 9144 पदों को भरा जाना है। इससे जुड़ा एक नया अपडेट आ गया है। अब इच्छुक उम्मीदवार दोबारा से फोटो हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं, जल्द ही परीक्षा तिथि व एडमिट कार्ड की जानकारी भी आ जाएगी पढ़ें पूरी खबर।

RRB Technician  Recruitment 2024

आरआरबी तकनीशियन भर्ती 2024

RRB Technician Recruitment 2024 Latest News: भारतीय रेलवे (रेलवे भर्ती बोर्ड) ने तकनीशियन भर्ती 2024 जारी की थी, जिसके तहत 9144 पदों को भरा जाना है। इससे जुड़ा एक नया अपडेट आ गया है। जो उम्मीदवार जो इस RRB प्रयागराज, RRB गोरखपुर, RRB अजमेर, RRB कोलकाता, RRB मुंबई, RRB सिकंदराबाद, RRB चेन्नई और अन्य भर्ती में रुचि रखते हैं, वे फोटो हस्ताक्षर को फिर से अपलोड कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर।

RRB Technician 2024 Notification के तहत, RRB ने अजमेर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बिलासपुर, भुवनेश्वर, भोपाल और प्रयागराज के रेलवे भर्ती बोर्ड में तकनीशियन रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी था। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 से शुरू हई थी। जबकि RRB Technician 2024 Last Date 8 अप्रेल थी। उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर यह है कि जो भारतीय रेलवे के इस नौकरी के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे अपने हस्ताक्षर दोबारा से अपलोड कर सकते हैं।

फोटो री अपलोड को लेकर क्या आई नोटिस चेक करें - RRB Technician Recruitment 2024 Latest News PDF Download

RRB Technician Recruitment 2024 Age, क्या मांगी गई आयु सीमा

न्यूनतम उम्र 18 साल
अधिकतम उम्र टेक्नीशियन ग्रेड के लिए 33
अधिकतम उम्र टेक्नीशियन ग्रेड 1 के लिए 36
आरआरबी टेक्नीशियन का एग्जाम कब होगा?

आरआरबी टेक्नीशियन की परीक्षा या एग्जाम में अभी समय है। अभी तक रेलवे ने परीक्षा तिथि पर अपडेट नहीं दिया है। लेकिन संभावना है कि इसी माह से लेकर अगले माह तक आरआरबी टेक्नीशियन की एग्जाम डेट व एडमिट पर जानकारी आ सकती है।

Direct Link for Railway Recruitment Board RRB Technician Re Upload Photo Signature 2024 for 9144 Post

RRB Technician Recruitment 2024 Post Detail, पद का नाम व संख्या

Technician Grade 1 Signal 1092
Technical Grade 3 (Blacksmith / Bridge / Carriage and Wagon / Crane Driver / Diesel Electrical / Diesel Mechanical / Electrical / Electrical / TRS / EMU / Fitter / Permanent Way / Refrigeration and AC / Riveter / S&T / Track Machine / Turner / Welder8052
RRB Technician 2024 Exam Date पर जल्द ही अपडेट जारी किया जा सकता है। इन पदों पर RRB Technician 2024 Apply Online किया गया था जबकि परीक्षा आफलाइन होगी। RRB Technician 2024 Eligibility और RRB Technician 2024 Qualification पद के अनुसार अलग अलग मांगी गई थी। RRB Technician 2024 Pdf Download से जुड़े अपडेट के लिए टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन पेज पर बने रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited