RSMSSB Forest Guard 2022: वन रक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के अगले चरण का जारी हुआ शिड्यूल, तुरंत करें चेक

RSMSSB Forest Guard 2022 DV Schedule Announced: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने वन रक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2020 में चयनित अभ्यर्थियों के लिए अगले चरण का शिड्यूल जारी कर दिया है।

RSMSSB Forest Guard 2022

RSMSSB वन रक्षक 2022

RSMSSB Forest Guard 2022 DV Schedule Announced: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने वन रक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2020 में चयनित अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन (DV) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा पहले ही हो चुकी थी, अब दस्तावेजों का सत्यापन बचा है जिसके बाद नियुक्तियां पत्र जारी किए जाएंगे।

विज्ञापित पदों की पारदर्शिता और अनुपालना सुनिश्चित करते हुए अनुसूचित और गैर अनुसूचित दोनों क्षेत्रों के पात्र अभ्यर्थियों के लिए DV प्रक्रिया शुरू होगी।

हाल ही में जारी अधिसूचना के अनुसार, 31 मई 2024 को श्रेणीवार रिक्त पदों के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्रों के कुल 950 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया था, जबकि 18 जुलाई 2024 को अतिरिक्त 93 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया था।

जमा करने होंगे मूल दस्तावेज

इन अभ्यर्थियों को सत्यापन प्रक्रिया के तहत अपनी पात्रता सत्यापित करने और मूल दस्तावेज जमा करने होंगे।

कहां होगा दस्तावेज सत्यापन

दस्तावेज सत्यापन 26 जुलाई से 30 जुलाई 2024 तक राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर, जवाहर कला केंद्र, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर के सामने उल्लिखित निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा।

भरना होगा डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म

उम्मीदवारों को 19 जुलाई 2024 से 25 जुलाई 2024 के बीच अपने SSO ID का उपयोग करके विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना होगा। इस अवधि के दौरान दस्तावेज सत्यापन के लिए शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होगा।

दस्तावेज चेकलिस्ट

उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म की दो कॉपियां, शुल्क भुगतान का प्रमाण, मूल प्रमाण पत्र और पहचान पत्र ले जाना होगा। आवश्यक दस्तावेजों में शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, निवास और अन्य निर्दिष्ट मानदंडों को सत्यापित करने वाले दस्तावेज शामिल हैं।

राजस्थान RSMSSB वन रक्षक 2020 DV अनुसूची डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवार, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है, उन्हें अन्य दस्तावेजों के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

अभ्यर्थियों को अपने ई-आधार की डाउनलोड की हुई प्रति साथ लानी अनिवार्य है, जिस पर क्यूआर कोड छपा हो। आवेदन के साथ सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियाँ भी जमा करानी होंगी।

ध्यान रहे, सत्यापन प्रक्रिया का पालन न करने पर अनंतिम चयन रद्द कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited