RSMSSB Instructor Recruitment 2024: जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर बंपर वैकेंसी, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024: राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर नौकरी पाने के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 679 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

Rajasthan Sarkari Naukri

राजस्थान में सरकारी नौकरी

Rajasthan Government Job 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर समेत कई खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य में कुल 679 पदों पर भर्तियां होंगी। जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए RSMSSB Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

राजस्थान सबोर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए 5 अप्रैल 2024 तक का समय दिया गया है। इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से अप्लाई कर सकते हैं।

RSMSSB Instructor के लिए करें अप्लाई

  • इस वैकेंसी में एप्लीकेशन शुरू होने के बाद आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर News & Notifications के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Direct Recruitment of Junior Instructor 2024 के लिंक पर जाएं।
  • अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
राजस्थान इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए योग्यता

राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर आवेगन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, कंप्यूटर लैब में भर्ती के लिए कंप्यूटर साइंस की डिग्री मांगी गई है। वहीं, डेटाबेस असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए NCIC सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

वैकेंसी डिटेल्स

राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 679 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें जूनियर इंस्ट्रक्टर (Computer Lab) में 202 पदों पर, जूनियर इंस्ट्रक्टर रोजगार कौशल के 158 पदों पर, इंजीनियर ड्राइंग के 100 पदों पर और जूनियर इंस्ट्रक्टर लैब काउंटिंग के 219 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को लेवल 10 के तहत सैलरी मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited