RSMSSB Junior Instructor Exam 2024: इंतजार खत्म! राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब होगा एग्जाम
Rajasthan Junior Instructor Exam Date and Time: राजस्थान सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की तरफ से जूनियर इंस्ट्रक्टर के 1821 पदों पर भर्तियां होनी है। इस भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स RSMSSB Exam की वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा 2024
Rajasthan Junior Instructor Exam Date and Time: राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कमर कस लें। राजस्थान सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की तरफ से जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1821 खाली पदों पर भर्तियां होनी है। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन RSMSSB द्वारा किया जाएगा। आवेदक RSMSSB Exam की वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
राजस्थान में Junior Instructor के पद पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 मार्च 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 11 अप्रैल 2024 तक का समय दिया गया था। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
Rajasthan Junior Instructor Exam शेड्यूल ऐसे चेक करें
- Junior Instructor भर्ती परीक्षा का शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest News पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Junior Instructor 2024 : Press Note for Exam Date के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर एग्जाम शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
- एग्जाम शेड्यूल चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
RSMSSB Junior Instructor Exam Date 2024 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
RSMSSB Junior Instructor Exam Date: कब होगी परीक्षा?
जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए परीक्षा नवंबर महीने में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा चार दिन चलेगी। इसके लिए 24 नवंबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक की तारीख तय की गई है। इसमें जूनियर इंस्ट्रक्टर टेक्नीशियन, फिटर और इलेक्ट्रीशियन जैसे पदों के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। परीक्षा से 7 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होगा।
यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड और ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए डेट पहले ही घोषित हो गई है। इस परीक्षा के माध्यम से जूनियर इंस्ट्रक्टर के कुल 1821 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें नॉन टीएसपी के 1542 पदों पर और टीएसपी के 279 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए एग्जाम की डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited