RSMSSB Recruitment 2023: स्थगित हुई राजस्थान पशु परिचर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, यहां चेक करें नोटिस
RSMSSB Recruitment 2023, Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एनिमल अटेंडेंट यानी पशु परिचर के 5934 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी है। अभ्यर्थी यहां बोर्ड द्वारा जारी नोटिस चेक कर सकते हैं।
RSMSSB Recruitment 2023
RSMSSB Recruitment 2023, Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने एनिमल अटेंडेंट यानी पशु परिचर पदों पर भर्ती (RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर नोटिस चेक कर सकते हैं।
Rajasthan Animal Attendant Notice 2023: स्थगित हुई आवेदन प्रक्रिया
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि पशु परिचर पदों पर भर्ती के लिए 13 अक्टूबर से 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अवधि को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। बोर्ड द्वारा आवेदन की नई तारीख जल्द ही rsmssb.rajasthan.gov.in पर सूचित कर दी जाएगी।
RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य में पशु परिचर के कुल 5934 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पद शामिल हैं। राजस्थान पशु परिचर पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 1 के तहत सैलरी मिलेगी।
RSMSSB Animal Attendant Application Postponed Notice 2023 Direct Link
Rajasthan Animal Attendant Exam 2923: कौन कर सकेगा आवेदन
राजस्थान पशु परिचर पदों पर भर्ती के लिए आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
SSC CGL Tier 1 Result 2024: जारी हुआ एसएससी सीजीएल टियर 1 एडिशनल परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक
UKMSSB Recruitment 2025: उत्तराखंड में ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, सैलरी होगी 81000 से ज्यादा, यहां करें आवेदन
DSSSB PGT Recruitment 2025: दिल्ली में पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के कई पद खाली, जल्द करें आवेदन, जानें डीटेल्स
UCO Bank Recruitment 2025: यूको बैंक में ग्रेजुएट के लिए 250 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited