RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान में सरकारी नौकरी का धमाका! 11 विभागों में निकली 64000 से ज्यादा पदों पर भर्ती

RSMSSB Recruitment 2024, Sarkari Naukir 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने 11 अलग अलग विभागों में बंपर भर्ती (RSMSSB Recruitment 2024) निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 64000 से ज्यादा पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आप जान सकते हैं कि किस पद पर कितनी वैकेंसी है।

RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान में विभिन्न विभागों में निकली बंपर वैकेंसी

RSMSSB Recruitment 2024, Sarkari Naukir 2024: बेरोजगारी के दौर में सरकारी नौकरी तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश में 11 अलग अलग विभागों में 63000 से ज्यादा पदों पर भर्ती (RSMSSB Librarian Vacancy) निकली है। इसके तहत कुल 64265 रिक्तियों पर भर्ती (RSMSSB Driver Vacancy) की जाएगी। जिसमें ड्राइवर, ग्रुप डी क्लास 4, लाइब्रेरियन ग्रेड 3, प्रहारी 2024, पशुधन सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक और कनिष्ठ अभियंता समेत तमाम पद शामिल हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां पदानुसार आवेदन के लिए अलग अलग दिनांक पर लिंक एक्टिव किया जाएगा। यहां आप आरएसएमएसएसबी के इन पदों पर भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व सेलेक्शन प्रोसेस जान सकते हैं।

RSMSSB Recruitment 2024: किस पद पर कितनी वैकेंसी

एनएचएम (Contractual Posts)
अकाउंट्स असिस्टेंट (Assistant & Contract Accounts Assistant)08/01/20252600
ड्राइवर (Vahan Chalak) 28/03/20252756
ग्रुप डी क्लास 4 (Group D Class 4th Employee) 21/03/202452453
लाइब्रेरियन ग्रेड 3 (Librarian Grade 3)05/03/2025548
प्रहारी (Prahari 2024)24/12/2024803
पशुधन सहायक (Pasudhan Sahayak)31/01/20242041
कंडक्टर (परिचालक)18/02/2025
End Of Feed