SAIL Recruitment 2024: स्टील प्लांट में नौकरी पाने का शानदार मौका, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई

SAIL Recruitment 2024 Sarkari Naukri: ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के राउरकेला ब्रांच में टेक्नीशियन समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 356 खाली पदों पर भर्तियां होने वाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

स्टील प्लांट में वैकेंसी

SAIL Recruitment 2024 Sarkari Naukri: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के राउरकेला ब्रांच में टेक्नीशियन समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए यह शानदार अवसर है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 356 खाली पदों पर भर्तियां होने वाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने का तरीका, योग्यता और सैलरी की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

सेल राउरकेला सेंटर की तरफ से निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 30 सितंबर 2024 तक का समय दिया गया है। ऐसे में आवेदन प्रक्रिया महज 13 दिनों के लिए ही जारी है। उम्मीदवार जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर लें।

Sail Rourkela Steel Plant वैकेंसी डिटेल्स

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 356 खाली पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसमें ट्रेड अप्रेंटिस के 165 पदों पर, टेक्नीशियन के 135 पदों पर और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 53 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें किसी भी वर्ग के कैंडिडेट्स नीचे बताए स्टेप्स से आवेदन कर सकते हैं।

End Of Feed