Sarkari Naukri 2025: इन सरकारी विभागों में नौकरी की भरमार! छूट न जाए मौका, जल्द करें आवेदन
Sarkari Naukri 2025: देशभर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बंपर ऑफर है। अलग-अलग सरकारी विभागों में कुल 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। इनमें से कुछ भर्तियों की अंतिम तिथि नजदीक है, जबकि कुछ के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवारों जल्द से जल्द आवेदन करें।

Sarkari Naukri 2025
Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक शानदार मौका है। देशभर में विभिन्न सरकारी विभागों ने 20,000 से अधिक पदों के भर्ती निकली है। बैंक ऑफ इंडिया, बिहार पुलिस होमगार्ड, SSC सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट, ओडिशा मेडिकल ऑफिसर और ITBP कांस्टेबल सहित कई विभागों में 10वीं व 12वीं पास से लेकर ग्रैजुएट्स के लिए नौकरी का शानदार मौका है। योग्य अभ्यर्थी इन सरकारी नौकरियों के लिए तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले यहां आवश्यक जानकरी जरूर चेक कर लें।
बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस भर्ती
बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2025 के तहत कुल 400 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार 28 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले इसकी अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। आवेदन के लिए उम्मीदवार bankofindia.co.in या nats.education.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
बिहार पुलिस में होमगार्ड भर्ती
बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 के तहत 15,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से 16 अप्रैल 2025 तक चलेगी। बिहार के 37 जिलों में यह भर्ती आयोजित होगी, जिसके लिए विस्तृत नोटिफिकेशन 27 मार्च से onlinebhg.bihar.gov.in पर उपलब्ध होगा। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि के बाद आवेदन कर सकते हैं।
SSC सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट भर्ती 2025
SSC सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट भर्ती 2025 के तहत 106 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिनमें 70 पद सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क और 36 पद जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क के लिए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है। योग्य अभ्यर्थी 10 अप्रैल तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ओडिशा में मेडिकल ऑफिसर के कई पद खाली
ओडिशा मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2025 के तहत 5,248 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन 25 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ITBP में कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती
आईटीबीपी (ITBP) कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत 133 पद भरे जाएंगे, जो स्पोर्ट्स कोटा के तहत होंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो चुकी है और 2 अप्रैल 2025 रात 11:59 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिकृत वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और जल्द से जल्द आवेदन करें। कुछ भर्तियों की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन कर देना चाहिए ताकि यह सुनहरा अवसर हाथ से न निकल जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

Bihar Home guard Recruitment 2025: खुशखबरी! बिहार मे होमगार्ड के 15,000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

CSIR CRRI Vacancy 2025: केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान में 209 पदों पर आई नौकरी, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई

KVS Teachers Recruitment: केवीएस शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब तीन चरणों में होगी परीक्षा

OPSC Medical Officer Recruitment 2025: ओपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर के 5000 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Delhi Anganwadi News: दिल्ली के आंगनवाड़ी बनेंगे एडवांस्ड, फ्री में मिलेगी क्रेच सेवा, महिला कर्मचारियों की होगी भर्ती
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited