SBI Clerk Notification 2023: एसबीआई क्लर्क एग्जाम का नोटिफिकेशन जल्द, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
SBI Clerk Notification 2023, SBI Clerk Prelims Exam 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्लर्क एग्जाम का नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां परीक्षा से लेकर योग्यता तक सारी जानकारी चेक कर सकते हैं।
SBI Clerk Notification 2023
SBI Clerk Notification 2023, SBI Clerk Prelims Exam 2023: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2023 (SBI Clerk Exam 2023) के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
SBI Clerk Eligibility 2023: कौन कर सकेगा अप्लाई
क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।
SBI Clerk Prelims Exam 2023: कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रिलिमनरी परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस प्रीलिम्स परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से कुल 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाते हैं। इन सवालों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलता है और प्रत्येक गलत जवाब पर 1/4 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी होती है।
SBI Clerk Mains Exam 2023: ऐसे होगी मेन्स परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन नवंबर में किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स परीक्षा में शामिल होने के योग्य होते हैं। मेन्स एग्जाम में 200 अंकों के 190 सवाल होते हैं और इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे और 40 मिनट का समय मिलता है।
SBI Clerk Application 2023: कितना देना होगा शुल्क
एसबीआई क्लर्क एग्जाम एप्लीकेशन के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited