SBI PO Notification 2024 Date: कब जारी होगा एसबीआई पीओ एग्जाम का नोटिफिकेशन, जानें कौन कर सकेगा आवेदन
SBI PO Notification 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। बीते साल एसबीआई पीओ का नोटिफिकेशन 6 सितंबर को जारी किया गया था।
SBI PO Notification 2024 Date
SBI PO Notification 2024 Expected Date: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (SBI PO Notification 2024) किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद योग्य अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले यहां शैक्षिणक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी जरूर चेक कर लें।
SBI PO Notification 2024 Date: कब आएगा नोटिफिकेशन
बीते साल एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन 6 सितंबर को जारी किया गया था। वहीं, अभ्यर्थियों को 7 सितंबर से 27 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का समय दिया गया था। वहीं, इस साल भी नोटिफिकेशन सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
How to apply for SBI PO Exam 2024
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
SBI PO Exam 2024: कौन कर सकेगा आवेदन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | सरकारी नौकरी (sarkari-naukri News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंकिता पाण्डेय author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited