SBI SCO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक में ऑफिसर पदों पर नौकरी का मौका, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

SBI SCO Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर 4 अक्टूबर 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

SBI SCO Recruitment 2024

SBI SCO Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर 4 अक्टूबर 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले यहां रिक्तियां, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।

SBI SCO Vacancy 2024: किन पदों पर होगी भर्ती

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 1497 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और डिलीवरी के 187 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इंफ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशन के 412 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – नेटवर्किंग ऑपरेशन के 80 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – आईटी आर्किटेक्ट के 27 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी के 7 पद और असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) के 784 पद पद शामिल हैं।

SBI SCO Notification 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीई, बीटेक, एमटेक या एमएससी आदि डिग्री होनी चाहिए।
End Of Feed