SBI SCO Vacancy 2024: एसबीआई ने 1040 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
SBI SCO Vacancy, SBI Jobs 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिसर्च टीम, डेवलपमेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, इनवेस्टमेंट ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां आवेदन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया (SBI SCO Vacancy) गया है। पंजीकरण की आखिरी तारीख 8 अगस्त 2024 है। यहां आप क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
SBI SCO Vacancy: एसबीआई स्पेशल कैडर ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी
SBI SCO Vacancy, SBI Jobs 2024: बैंक में नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशल कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी (SBI SCO Vacancy) किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रिसर्च टीम, डेवलपमेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, इनवेस्टमेंट ऑफिसर समेत तमाम पदों की रिक्तियों पर भर्ती (SBI Special Cadre Officer Vacancy) की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया (SBI Jobs) गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 8 अगस्त 2024 है। यहां आप एसबीआई एससीओ के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व सेलेक्शन प्रोसेस से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
SBI SCO Vacancy 2024: किस पद पर कितनी वैकेंसी
रिलेशनशिप मैनेजर (रेगुलर पोस्ट) | 120 |
रिलेशनशिप मैनेजर (बैकलॉग पोस्ट) | 123 |
वीपी वेल्थ (रेगुलर पोस्ट) | 600 |
वीपी वेल्थ (बैकलॉग पोस्ट) | 43 |
रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड (बैकलॉग पोस्ट) | 11 |
रीजनल हेड (बैकलॉग पोस्ट) | 04 |
इनवेस्टमेंट ऑफिसर (रेगुलर पोस्ट) | 23 |
इनवेस्टमेंट ऑफिसर (बैकलॉग पोस्ट) | 26 |
SBI SCO Vacancy: एसबीआई एससीओ के लिए क्वालिफिकेशन
एसबीआई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग- अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। रिलेशनशिप मैनेजर के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही तीन साल का एक्सपीरियंस भी जरूरी है। वहीं इनवेस्टमेंट स्पेशलिस्ट के लिए एमबीए/पीजीडीएम/पीडीडीबीएम या सीए/सीएफए होना चाहिए। यहां कम से कम 6 साल का अनुभव जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।SBI SCO Age Limit: एसबीआई एससीओ के लिए एज लिमिटएसबीआई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग अलग एज लिमिट निर्धारित की गई है। यहां रिलेशनशिप मैनेजर के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी जरूरी है। वहीं आरएम टीम लीड के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 28 वर्ष जरूरी है। साथ ही यहां अभ्यर्थियों को एज रिलेक्सेशन के आधार पर छूट दी जाएगी।
SBI SCO Recruitment 2024 Apply Online: कैसे करें आवेदन- सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर SBI SCO Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- नीचे प्रिंट पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म की छायाप्रति निकाल लें।
SBI Special Cadre Officer Vacancy: ये दस्तावेज अनिवार्य- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- संबंधित डिग्री व मार्कशीट
- एक्सपीरियंस का सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर
SBI SCO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
एसबीआई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित वर्ग (General Category), ओबीसी (OBC) और ईडब्लूएस (EWS) के उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क जमा करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए किसी प्रकार कोई शुल्क नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited