Sarkari Job for 10th Pass: 10वीं पास के लिए साल की सबसे बड़ी नौकरी, जानें कौन कर सकेगा आवेदन व कितनी मिल सकती है सैलरी
Sarkari Naukri for 10th Pass: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी में सुनहरा मौका बनने वाला है, तैयार हो जाइए क्योंकि मैट्रिक पास उम्मीदवारों के लिए यह साल की सबसे बड़ी नौकरी में से एक है। बात एसएससी एमटीएस 2024 की हो रही है, जिसके फॉर्म इसी माह (जून के दूसरे हफ्ते तक) जारी होने की संभावना है, जानें एसएससी एमटीएस फॉर्म 2024 कब आएगा व SSC MTS Eligibility in Hindi
10वीं पास के लिए नौकरी
Sarkari Naukri for 10th Pass, SSC MTS Eligibility Criteria 2024: बड़ी खबर! 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी में सुनहरा मौका बनने वाला है। अगर आप भी 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी पाने के लिए परीक्षा फॉर्म का इंतजार कर रहे हैं, तो तैयार हो जाइए क्योंकि मैट्रिक पास उम्मीदवारों के लिए साल की सबसे बड़ी नौकरी की अधिसूचना आने वाली है। बात एसएससी एमटीएस 2024 की हो रही है, जिसके फॉर्म इसी माह (जून के दूसरे हफ्ते तक) जारी होने की संभावना है, जानें एसएससी एमटीएस फॉर्म 2024 कब आएगा व SSC MTS Eligibility in Hindi
पहले यह जानें कि कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा (जिसे SSC MTS 2024 कहा जाता है) के लिए अधिसूचना 7 मई को आने की उम्मीद थी, लेकिन साइट पर बिना कारण दिए नोटिफिकेशन (SSC MTS 2024 Notification Date) जारी नहीं किया गया।
SSC MTS 2024 Notification PDF जारी होते ही सबसे पहले टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल, एजुकेशन पेज पर जानकारी दी जाएगी, जिसके बाद आप SSC MTS 2024 Notification Date Pdf Download कर सकेंगे। आइए जानें एसएससी एमटीएस परीक्षा 2024 के लिए कौन कर सकता है आवेदन व कितनी मिल सकती है सैलरी
SSC MTS Eligibility Criteria 2024, एमटीएस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
What is the eligibility criteria for SSC MTS 2024? उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10 की परीक्षा (मैट्रिकुलेशन) पास होना चाहिए। इसके अलावा इस परीक्षा के लिए कोई हायर एजुकेशन या अतिरिक्त प्रमाणपत्र की मांग नहीं की जाती है।
SSC MTS Eligibility Age, एसएससी MTS के लिए आयु सीमा क्या है?
SSC MTS Eligibility Age Limit: कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी-टास्किंग स्टाफ परीक्षा के लिए हर वो उम्मीदवार आवेदन कर सकेगा, जिसकी उम्र 18 से 25 (एमटीएस के लिए) या 18 से 27 वर्ष (हवलदार के लिए) हो, हालाकि कुछ श्रेणियों के लिए छूट की व्यवस्था भी होती है।
SSC MTS Eligibility Height, एसएससी एमटीएस के लिए हाइट कितनी चाहिए
एसएससी द्वारा हर साल मल्टी-टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बता दें, फॉर्म आने के बाद ही सटीक हाइट की जानकारी आएगी, लेकिन मानकर चलिए कि सामान्य वर्ग और भूतपूर्व सैनिक के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157.5 सेमी होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी होनी चाहिए। यहां भी कुछ श्रेणियों को छूट का प्रावधान है।
SSC MTS Eligibility Salary, SSC MTS Salary Per Month, एसएससी एमटीएस की सैलरी कितनी होती है?
SSC MTS Salary in Hindi: मल्टी टास्किंग स्टाफ सैलरी 2024 की बात करें तो ssc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सटीक सैलरी पता चलेगी, लेकिन इंटरनेट आधारित सोर्स के आधार पर 18000 रुपये का बेसिक पे होता है, जबकि ग्रॉस सैलरी 18000 से 22000 रुपये के बीच हो सकती है। यह भी ध्यान रहे, कि शहर के अनुसार भी सैलरी तय की जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited