SCI Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट में 90 पद खाली, जानें कब से कब तक कर सकेंगे आवेदन
Supreme Court of India Vacancy 2025: भारतीय सर्वोच्च न्यायालय (एससीआई) ने लॉ क्लर्क सह रिसर्च एसोसिएट के 90 पद खाली हैं। उम्मीदवार sci.gov.in से आवेदन कर सकेंगे। ये आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और 7 फरवरी, 2025 को बंद होगी।
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया भर्ती 2025
Supreme Court of India Recruitment 2025: भारतीय सर्वोच्च न्यायालय (एससीआई) ने लॉ क्लर्क सह रिसर्च एसोसिएट के 90 पदों के लिए भर्ती अभियान की घोषणा की है। अगर आप भी SCI Recruitment 2025 की तलाश में थे, तो ये खबर आपके काम आ सकती है। उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।(SCI Recruitment 2025 Notification) पंजीकरण प्रक्रिया 14 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाली है और 7 फरवरी, 2025 को बंद होगी।
यह भर्ती अभियान लॉ ग्रेजुएट्स् को legal research and analysis में न्यायपालिका की सहायता करके अनुभव प्राप्त करने का अवसर देगा। देखें विवरण
SCI Recruitment 2025 Imp Dates, जरूरी तिथियां
आवेदन के लिए प्रारंभिक तिथि | 14 जनवरी, 2025 |
आवेदन के लिए अंतिम तिथि | 7 फरवरी, 2025 |
लिखित परीक्षा तिथि | 09 मार्च, 2025 |
आवेदकों के पास अधिवक्ता के रूप में नामांकन के लिए भारतीय कानून के तहत स्थापित और बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विधि में स्नातक की डिग्री (विधि में एकीकृत डिग्री पाठ्यक्रम सहित) होनी चाहिए।
SCI Recruitment 2025 Additional Skills: अतिरिक्त कौशल
उम्मीदवारों के पास शोध और विश्लेषणात्मक कौशल, लेखन क्षमता और कंप्यूटर सिस्टम का ज्ञान होना चाहिए। ई-एससीआर, मनुपात्रा, एससीसी ऑनलाइन, लेक्सिसनेक्सिस और वेस्टलॉ जैसे ऑनलाइन कानूनी शोध उपकरणों से परिचित होना भी आवश्यक है।
SCI Recruitment 2025 Age: आयु सीमा
आवेदक की आयु 2 फरवरी, 2025 तक 20 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
SCI Recruitment 2025 How to Apply: आवेदन कैसे करें
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाएं। 14 जनवरी को आवेदन का पूरा तरीका बता दिया जाएगा।
SCI Recruitment 2025 Selection: चयन प्रक्रिया
भाग I: Legal knowledge and comprehension skills वाली MCQ परीक्षा
भाग II: Analytical and writing skills का मूल्यांकन करने के लिए subjective परीक्षा
भाग III: साक्षात्कार।
लिखित परीक्षा (भाग I और II) भारत के 23 शहरों में एक ही दिन आयोजित की जाएगी।
SCI Recruitment 2025 Fee: आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 500 रुपये (बैंक शुल्क अलग से) का आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना चाहिए। ऑफलाइन या डाक से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
SSC MTS, Havaldar Result 2024: कब जारी होगा एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, यहां जानें
Delhi PGT Teacher Recruitment 2025: दिल्ली में लेक्चरर की वैकेंसी, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा, तुरंत करें आवेदन
UCIL Recruitment 2025: यूसीआईएल में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, इस डेट तक करें अप्लाई, जानें डिटेल्स
BEL Recruitment 2025: बीईएल में प्रोबेशनरी इंजीनियर के 350 पद खाली, जानें पात्रता, अंतिम तिथि व सब कुछ
JEE Main City Intimation Slip 2025: जारी हुई जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited