SSC Delhi Police, CAPF SI Recruitment 2023: जारी हुआ दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआई के लिए नोटिफिकेशन, जानें किस पद पर कितनी वैकेंसी
SSC Delhi Police, CAPF SI Recruitment 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन के जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सब इंस्पेक्टर के कुल 1876 पदों की रिक्तियों को भरा जाएगा। यहां आप आवेदन संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
SSC Delhi Police, CAPF SI Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआई के पदों पर करें आवेदन
SSC Delhi Police, CAPF SI Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (Delhi Police SI Vacancy) अहम सूचना है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और सीएपीएफ यानी बीएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन के जारी कर (Delhi Police Sub Inspector Vacancy) दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सब इंस्पेक्टर के कुल 1800 से अधिक पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
SSC Delhi Police, CAPF SI Recruitment 2023: Apply Online
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करवा (CAPF Recruitment)सकते हैं। यहां आवेदन करे लिए कल यानी 22 जुलाई 2023 से लिंक एक्टिव कर दिया गया है। ध्यान रहे सीएपीएप के सब इंस्पेक्टर के पदों पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SSC CPO SI Recruitment: किस पद पर कितनी वैकेंसीस्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत दिल्ली पुलिस के 162 पद, बीएसएफ के 113, सीआईएसएफ के 630, सीआरपीएफ के 818, आईटीबीपी के 63 और एसएसबी के कुल 90 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। ध्यान रहे इसमें महिला व पुरुष दोनों उम्मीदवार शामिल हैं।
आयु सीमादिल्ली पुलिस व डिफेंस के अन्य सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही यहां उम्मीदवारों को एज रिलेक्सेशन के आधार पर अधिकतम आयु में छूट दिया जाएगा। नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए आप आवेदन कर सकते हैं।
Delhi Police CAPF SI Online Form- ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Delhi Police & Central Armed Police Force SI Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- फीस का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
- नीचे प्रिंट पर क्लिक कर भविष्य में संदर्भों के लिए इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।
Latest Government Job Notification 2023 For 8th, 10th, 12th Pass: Apply Online
आवेदन शुल्कयहां आवेदन शुल्क की बात करें, अनारक्षित वर्ग (General Category), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति के लिए पंजीकरण शुल्क 50 रुपये है। यहां आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए फीस का भुगतान कर सकेंगे। ऊपर दिए इस लिंक पर क्लिक कर आप हाल फिलहाल में निकलने वाली सरकारी नौकरी व रिजल्ट की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited